Saturday, July 28, 2018

अब डिग्री या सर्टिफिकेट खोने का डर नही साथ ले जाने की जरूरत नही

हर भारतीय छात्र के लिए महत्वपूर्ण है NAD प्रणाली


NAD,NATIONAL ACADEMIC DEPOSITORY,डिजिटल लाइब्रेरी

NATIONAL ACADEMIC DEPOSITORY




मानव संसाधन मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की इस नयी पहल से करोड़ो छात्र, उनके अभिभावक, एवं शैक्षणिक संस्थान, भारतीय और विदेशी कर्मी, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी विशिष्ट संसथान आदि लाभान्वित होगे 
जी हाँ भारत सरकार की इस डिजिटल पहल से अब छात्रो को अपने प्रपत्रों की फ़िक्र नही करनी पड़ेगी ना ही तरह तरह की फोटोकापी करानी पड़ेगी या किसी भी प्रपत्र के लिए लाइन में लगना होगा क्युकी अब आ गयी है NAD प्रणाली 

दोस्तों भारत दुनिया का सबसे बड़ा शैक्षणिक क्षेत्र है यहाँ पर  
47 केन्द्रीय विश्वविद्यालय, 
365 राज्य विश्वविद्यालय 
123 डीम्ड विश्वविद्यालय
269 प्राइवेट विश्वविद्यालय है


इन विश्वविद्यालय से हर साल करीब 1.5 करोड़ छात्र निकलते है और शैक्षणिक अंकपत्र वा प्रमाणपत्र प्राप्त करते है | इसी प्रकार
C.B.S.E
I.C.S.E
राज्य बोर्डो 
से लगभग 3.5 करोड़ छात्रो को शैक्षणिक प्रमाणपत्र वितरित किये जाते है | 

ऐसे में भारत सरकार द्वारा N.A.D के माध्यम से सभी प्रपत्रों को डिजिटलाइज करने का फैसला किया गया है 


आइये जानते है क्या है N.A.D व्यवस्था

N.A.D यानी  NATIONAL ACADEMIC DEPOSITORY

N.A.D वह प्रणाली है जिसके माध्यम से हर शैक्षणिक संस्थान के द्वारा छात्रो को दिए जाने वाले मान्य प्रपत्र जैसे- अंकपत्र,प्रमाणपत्र, डिग्री, डिप्लोमा इत्यादि को सीधा N.A.D प्रणाली में उपलोड क्र दिया जाएगा 

इस ऑनलाईन डिजिटल डिपाजिटरी को कभी भी कही से भी ओनलाईन कनेक्ट कर के देखा जा सकता है या डाऊनलोड किया जा सकता है |

भारत सरकार के इस उपक्रम में दो ईन्तारल डिजिटल आप्रेबल डिपाजिटरीज कार्यरत है 
C.V.L
N.D.M.L

यह दोनों इन प्रपत्रों को डिपाजिट करने, शुरक्षित रखने वा सहेजने का कार्य करेंगी | इस सुविधा के पूरी तरह से विधिवत कार्यरत होते ही सभी संस्थानों को जोड़ दिया जायगा जिसमे सभी संस्थान अपने जारी प्रपत्रों को डिजिटली रूप से सहेजने का कार्य शुरू कर देंगे |



देश के सभी संस्थान इस सिस्टम में सभी प्रपत्रों को उपलोड करेंगे और वही छात्र दुनिया के किसी भी कोने से इन प्रपत्रों को ओनलाईन प्राप्त कर सकेंगे |
छात्र इन प्रपत्रों को प्राप्त करने के लिए नेट पहचान या आधार से वेरीफाई कर के ही पा सकेंगे, या डाउनलोड कर सकेंगे या अपने इम्प्लाई को जांचने को दिखा सकेंगे |

इस तरह आप वैरिफिकेसन की लम्बी प्रक्रिया से बच सकते है 
भारत सरकार की इस पहल से आप के प्रपत्रों के खोने या खराब होने की मुसीबत से बच सकते है साथ ही कही से भी देख सकते है या फिर ऑनलाइन सत्यापित कर सकते है

इस प्रक्रिया को निजता की सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह सक्षम बनाया गया है |



अधिक जानकारी के लिए NAD की वैबसाइट पर जाकर देख सकते है 
www.nad.gov.in

NATIONAL ACADEMIC DEPOSITORY, NAD, DIGITAL LAIBORY
NAD

No comments:

Post a Comment

CTET 2018, बीएड को मान्य न किए जाने पर विज्ञापन को चुनौती

प्राइमरी CTET परीक्षा में बीएड को शामिल करने को लेकर CBSE और NCTE से जवाब तलब , शीघ्र होगा मुकदमे का निस्तारण : CTET- ONLINE सी...